बाराबंकी: पराली जलाने पर पूरी तरह पाबंदी के बावजूद जब डीएम को एक खेत में पराली जलती दिखी तो वह वाहन से उतरकर खेत तक जा पहुॅचे। किसान और उसका पुत्र समझ नहीं पाए कि सामने कौन है? डीएम ने एक मामले में किसानों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही जुर्माना व एसडीएम व तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा है। क्षेत्रीय काननूगा, लेखपाल, सचिव, ग्राम पंचायत अधिकारी व हल्का सिपाहियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह शाम एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। तभी छेदानगर गांव के पास खेत में पराली जलती देखी। छेदानगर निवासी लायकराम व उसका पुत्र पंकज मेड़ पर पराली रखकर जला रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि पराली जलाने पर प्रतिबंध है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उसने कहा कि मेड़ों में सांप-बिच्छू होते है। घास छीलने में खतरा रहता है। जिलाधिकारी ने इस मामले में एसडीएम सदर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।